Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Varanasi News : नगर निगम चलाएगा अभियान, गीला व सूखा कूड़ा एक साथ रखा तो भरना होगा जुर्माना

Varanasi News : नगर निगम चलाएगा अभियान, गीला व सूखा कूड़ा एक साथ रखा तो भरना होगा जुर्माना

Varanasi : वाराणसी नगर निगम प्रशासन की ओर से 31 मार्च तक एक अभियान चलाया जाएगा. वहीं नगर निगन के द्वारा काशीवासियों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने की अपील की है.

इस दौरान जागरूक करने के साथ ही चालान भी किया जाएगा. ऐसे में नगरवासी इसका पूरा ध्यान दें, वरना जुर्माना भरना पड़ सकता है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह के अनुसार कूड़ा निस्तारण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 31 मार्च तक अभियान चलाकर चालान करने का आदेश है। लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा। ताकि इसके उठान और निस्तारण में सहूलियत हो सके.

 

बताया कि तय मानक के अनुरूप डस्टबीन में कूड़ा न मिलने पर 200 रुपये प्रति माह की दर से जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं निर्माण और विध्वंस थोक अपशिष्ट पर दो हजार रुपये जुर्माना लगेगा। नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की.

editor

Related Articles