Nagar Nigam Election, यूपी में चल रहे नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को सभी पार्टी के प्रत्याशियों समेत बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया। दशाश्वमेध जोन से कुल 22 वार्डों के 1320 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नामांकन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। नामांकन की प्रक्रिया के मद्देनजर नगर निगम के सभी जोनल कार्यालयों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।
मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त सहायक निर्वाचक अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि नामांकन सकुशल संपन्न कराया जा सके इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर ही सभी लोगों को रोकने के बाद नामांकन स्थल पर केवल प्रत्याशी, अधिवक्ता के साथ प्रस्तावक को ही जाने की अनुमति दी गई।
उन्होंने आगे कहा कि नियम के हिसाब से लोगों को आने की अनुमति दी गई है। आज कुल 23 नामांकन पत्र बिके हैं वहीं अबतक कुल 361 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई है। यदि कोई उम्मीदवार चाहे तो 17 और 18 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी जिसके बाद नाम वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी।
Varanasi : मेयर पद के नामांकन स्थल के पास युवक ने किया खुदकुशी का प्रयास, मची अफरातफरी
प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन के शुरुआत से आखिरी दिन सोमवार तक वाराणसी के दशाश्वमेध जोन से कुल 132 लोगों ने नामांकन किया। उम्मीदवारों में मनोज सिंह, हारुन अंसारी, प्रमोद वर्मा, मुन्ना लाल यादव, रामगोपाल वर्मा सहित कुल 132 लोगो ने नामांकन किया। इस मौके पर पुलिस के साथ उच्च अधिकारियों ने समय- समय पर पहुँचकर गाइड लाइन का पालन कराया