Logo
  • July 6, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi, ‘पापा नहीं मान रहे’ का शुभ मुहूर्त संपन्न, निर्माता ने कही ये बात

Varanasi, ‘पापा नहीं मान रहे’ का शुभ मुहूर्त संपन्न, निर्माता ने कही ये बात

Varanasi, नदेसर स्थित उमा लान में आज बिन्नू बॉय फिल्म (Binnu Boys) के बैनर तले ‘पापा नहीं मान रहे’ का शुभ मुहूर्त सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में वाराणसी सहित आसपास के जिले से आये कलाकारों ने भाग लिया।

बिंदु बॉय फिल्म (Binnu Boys Films) के बैनर तले यह फिल्म निर्माता विनोद सिंह बिन्नू व मनोज राजा के निर्देशन में बन रही है। यह फिल्म पूरी तरह से मिडिल क्लास फैमिली के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी के विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी।

santosh add

पहली बार निर्माता के तौर पर अपनी पहली फिल्म शुरू कर रहे विनोद सिंह ने बताया कि मैं काशी से हूं और काशी के कलाकारों को मायानगरी मुंबई में अपने कैरियर बनाने के लिए धक्के ना खाने पड़े इसको देखते हुए मैंने यहां इस फिल्म की शुरुआत की।

Mahua Moitra Adani और बीजेपी पर आक्रामक, टीएमसी सांसद का आरोप- सरकार को ‘टोपी पहनाई’

वह आगे भी इस तरह की फिल्में बनाने का प्रयास करूंगा। वही फिल्म के निर्देशक मनोज राजा ने कहा है कि काशी सदा से आध्यात्मिक कला और संस्कृति की नगरी रही है। यहां पर एक से एक विद्वान हुए हैं और कला के क्षेत्र में भी इसने पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया है।

samanyu college add

यहां के कलाकार किसी से कम नहीं है बस जरूरत है उन्हें मौका देने की जिसको ध्यान में रखते हुए मैंने इस फिल्म की शूटिंग में बनारस व आसपास के कलाकारों को ही शामिल किया है।

Rajasthan, क्या अशोक गहलोत ने पुराना बजट पढ़ा, वसुंधरा राजे ने कही ये बात

फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री ने भी कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस तरह की फिल्मों में हमें अपने अभिनय दिखाने का मौका मिलेगा। हम यह विश्वास दिलाते हैं कि इस फिल्म को अपने अभिनय से पूरी तरह से जीवंतता प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

add

इसके साथ ही इस फिल्म में रोल कर रहे वरिष्ठ कलाकार जिसमें दूरदर्शन के पूर्व डायरेक्टर नरेंद्र आचार्य, अनूप अग्रवाल,बृजेश पाठक दिनेश सिंह अपर्णा सिंह, मनोरमा सपना जायसवाल, सचिन श्रीवास्तव, अतहर, शिवानी, ऋचा, सपना सिंह आदि कलाकारों ने भाग लिया।

administrator

Related Articles