Logo
  • July 31, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

स्मार्ट सिटी Varanasi की सड़कों पर नाव चलाने की नौबत! पहली बारिश में खुली पोल, दो लोगों की मौत, जानिए स्याह हकीकत

स्मार्ट सिटी Varanasi की सड़कों पर नाव चलाने की नौबत! पहली बारिश में खुली पोल, दो लोगों की मौत, जानिए स्याह हकीकत

Varanasi PM Modi का संसदीय क्षेत्र होने के अलावा स्मार्ट सिटी की फेहरिश्त में भी है। सुनहरे सपने देखने वाले बनारस के लोगों की लाइफ उस समय संकट में आ गई, जब पहली बारिश में ही वाराणसी की सड़कों पर नाव चलाने की नौबत आ गई। बारिश के साथ ही वाराणसी में नगर निगम की तैयारियों की पोल खुल गई। दो लोगों की मौत हुई। रिपोर्ट के मुताबिक भेलूपुर थाना अंतर्गत कबीर नगर के समीप प्रेम तिराहे पर खम्भे में करंट उतरने के कारण दो लोगों की मौत हुई।

Varanasi
बनारस में हुई पहली बारिश में बाइक सवाप पुरुष और महिला की दर्दनाक मौत

क्या है बनारस की स्याह हकीकत 

सोमवार-मंगलवार को हुई बारिश के बाद चंद मिनटों में ही बनारस की कलई खुल कई। बारिश के बाद वाराणसी नगर निगम की तैयारियों की पोल इस कदर खुली की कई सड़कों और गलियों में कमर तक पानी जमा हो गया।

नगर के क्षेत्र में पानी भरने के कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत हुई। कई लोगों के चोटिल होने की खबर है। वाराणसी की ह्रदय स्थली कही जाने वाली गलियों में भी जलभराव के कारण लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों का कहना है कि केवल 20 से 50 मिनट की बारिश में नगर निगम के विकास के दावों की पोल खुल गई है। तस्वीरों और वीडियों में बनारस की बदरंग तस्वीरें देखी जा सकती हैं।

Related Articles