Varanasi, महाशिवरात्रि (Maha shivratri) के पावन पर्व पर काशी में चारों ओर शिव बारात (Shiv Barat) निकाली गई। इस दौरान तिलभांडेश्वर (Tilbhandeshwar temple) से भी शिव बारात निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए।
इस दौरान वार्ड 90 के पार्षद मनोज कुमार सिंह और सपा नेता मनोज राय धूपचंडी समेत कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। भगवान भोलेनाथ की बारात में भूत, पिचास, कंकाल का रूप धारण कर भक्तगण शामिल हुए।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में लाखों की संख्या में भक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई । सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए घाटों पर एनडीआरएफ समेत सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम प्रशासन द्वारा किया गया था।
बता दें कि महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर काशी का कड़-कड़ हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंजता रहा । वही रात को भी कई सारे शिव बारात में काशीवासी शामिल हुए हर चौराहे पर बाबा विश्वनाथ की बारात निकाली गई।