Logo
  • April 1, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi, तिलभांडेश्वर से निकली शिव बारात, हजारों की संख्या में भक्त शामिल

Varanasi, तिलभांडेश्वर से निकली शिव बारात, हजारों की संख्या में भक्त शामिल

Varanasi, महाशिवरात्रि (Maha shivratri) के पावन पर्व पर काशी में चारों ओर शिव बारात (Shiv Barat) निकाली गई। इस दौरान तिलभांडेश्वर (Tilbhandeshwar temple) से भी शिव बारात निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए।

shiv barat

इस दौरान वार्ड 90 के पार्षद मनोज कुमार सिंह और सपा नेता मनोज राय धूपचंडी समेत कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। भगवान भोलेनाथ की बारात में भूत, पिचास, कंकाल का रूप धारण कर भक्तगण शामिल हुए।

shivbarat

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में लाखों की संख्या में भक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई । सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए घाटों पर एनडीआरएफ समेत सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम प्रशासन द्वारा किया गया था।

shiv barat

बता दें कि महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर काशी का कड़-कड़ हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंजता रहा । वही रात को भी कई सारे शिव बारात में काशीवासी शामिल हुए हर चौराहे पर बाबा विश्वनाथ की बारात निकाली गई।

samanyu college add add shivratri

editor

Related Articles