Varanasi Sigra Stadium wall collapsed, वाराणसी के सिगरा स्टेडियम की दीवार सोमवार को अचानक गिर गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
आपको बता दें कि स्टेडियम की पिछली दीवार के अचानक गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गई। क्षतिग्रस्त वाहन में 2 कार और 10 से अधिक बाइक व स्कूटी शामिल है।
ठंड में बढ़ते Paralysis के मामले, एक्सपर्ट डॉ. पी.के. मुखर्जी से जानें ऐसे करें बचान
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लोगों के अनुसार दीवार के सहारे गिट्टी रखी गई है, जिसका दबाव दीवार झेल नहीं पाई। इस वजह से यह हादसा हो गया।
संजोगवश वहां कोई था नहीं, अन्यथा कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
आपको बता दें कि सिगरा स्टेडियम इंटरनेशनल इंडोर खेल प्लाजा का निर्माण हो रहा है। इसके लिए कंस्ट्रक्शन का सामान लाया जा रहा है।
Varanasi में विश्व का सबसे लंबा क्रूज- गंगा विलास, जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर CM योगी ने की समीक्षा
कार्यदाई संस्था स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सुबह ट्रकों से गिट्टी अनलोड की जा रही थी। उस दौरान ही दीवार ढह गई। हम लोगों ने सुरक्षा मानकों के अनुरूप कार्य करवाया है।
दीवार कमजोर होने और अलोडिंग के समय गिट्टी के दबाव का अंदाजा ना होने की वजह से यह दुर्घटना हुई।