Logo
  • September 14, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi, आज़ाद आशा की एक किरण संस्था ने पुष्पांजलि अर्पित कर विवेकानंद को किया याद

Varanasi, आज़ाद आशा की एक किरण संस्था ने पुष्पांजलि अर्पित कर विवेकानंद को किया याद

Varanasi, आज़ाद आशा की एक किरण संस्था द्वारा विश्व युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती के अवसर पर मिंट हाउस स्थित विशाल प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन भेंट करी .

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की आज भारत विश्वगुरु की राह पर अग्रसर है, तो स्वामी जी की विचारधारा ही उसका प्रमुख कारण है.

Sharad Yadav Death : लालू यादव की आंखें छलकीं, सिंगापुर के अस्पताल में कहा- शरद भाई ऐसे नहीं जाना था 

संस्था के चिकित्सक प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने बताया की देश के हर युवा के लिए स्वामी जी से बड़ा कोई प्रेरणास्रोत नहीं हो सकता.

Delhi Ad AAP Publicity : क्या CM केजरीवाल को 10 दिन में चुकाने होंगे 164 करोड़ ? DIP की वॉर्निंग- सील करेंगे प्रॉपर्टी

संस्था के सचिव प्रवीण वर्मा ने संस्था के कार्यं का उल्लेख करते हुए बताया की हम आज़ाद संस्था में यह्यहि कोशिश करते है की देश के हर युवा तक स्वामी जी के विचार को पंहुचा सके, जिससे हम सबमें देशभक्ति और मानवता जैसे मूल्यों का सृजन हो. इस अवसर पर शशिशंकर पटेल, मंगल सिंह, कर्नल एस जी सिंह, सुभाष सिंह आदि मौजूद रहे.

editor

Related Articles