Logo
  • October 3, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

World Dlood Donor Day, जरुरतमंदों के लिए आगे आये अग्रवाल समाज के लोग, किया रक्तदान

World Dlood Donor Day, जरुरतमंदों के लिए आगे आये अग्रवाल समाज के लोग, किया रक्तदान

World Dlood Donor Day, श्री काशी अग्रवाल समाज वाराणसी द्वारा संचालित अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय, करौली डाइग्नोस्टिक सेन्टर एवं शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बड़े ही उत्साह, उमंग एवं जोश के साथ रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष बल्लभ दास अग्रवाल चम्पालाल, मुख्य अतिथि समाज सेवा विभाग के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल तथा सन्तोष कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक पंकज अग्रवाल ने रक्तदान के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास भी किया।

उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग रक्तदान से इसलिए डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमजोरी हो जायेगी, जबकि ऐसा नहीं है। ब्लड डोनेट करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वजन कन्ट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग पर भी पाजिटिव असर पडता है।

HP Pavilion Aero 13: पावरफुल एएमडी 7000 प्रोसेसर के साथ अल्ट्रा-लाइट लैपटॉप लॉन्च

शिविर को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से विद्यालय के सहायक मंत्री दिनेश कुमार अग्रवाल ‘डोरी वाले’, प्रधानाचार्य डॉ० देवेन्द्र प्रताप सिंह, समाज सेवा विभाग के मंत्री  गिरधर दास अग्रवाल ‘चम्पालाल’, समाज सेवा विभाग की सहायक मंत्री श्रीमती गरिमा टकसाली, भण्डार मंत्री राजकिशोर चन्द्र अग्रवाल, सतीश भूषण अग्रवाल, अंकित अग्रवाल कक्कू साव परिवार, करौली डाइग्नोस्टिक सेन्टर की रीतिका उपाध्याय, नीरज बाजपेयी एवं उनके सहयोगी गण, शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय के सहयोगी गण, अन्जू टकसाली, शिव शंकर यादव का पूर्ण सहयोग रहा।

editor

Related Articles