Logo
  • July 31, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

World Health Day, BHU इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आय़ोजन

World Health Day, BHU इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आय़ोजन

World health Day, विश्व स्वास्थ दिवस पर सेवाज्ञ संस्थानम काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर पर किया गया । ग़ौरतलब है कि विश्व स्वास्थ दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ के विश्व स्वास्थ संगठन के वर्षगाँठ के अवसर पर मनाया जाता है।

इस वर्ष विश्व स्वास्थ संगठन अपना 75वा स्थापना दिवस मना रहा है इस अवसर पर 75 यूनिट रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) को दूर रखने के लिए बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव के लिए स्वस्थ आदतों के बारे में जागरूकता पैदा करना था।

80 से ऊपर प्रतिभागियों ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए शिविर में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मानसिक बीमारी और कैंसर जैसी जीवन शैली से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं/बीमारियों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए स्वस्थ और सक्रिय जीवन जीने का संकल्प लिया।

Varanasi News : MLC हंसराज विश्वकर्मा ने चलाया स्वच्छता अभियान, कई कार्यकर्ता रहे मौजूद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव श्याम जी सिंह ने कहा कि  ऱक्तदान महादान होता है , रक्तदान करने से उच्च रक्तचाप नियंत्रित रहता है और व्यक्ति भी स्वस्थ रहता है सेवाज्ञ संस्थानम् इस प्रकार के जनजागरण के कार्यक्रम करते रहता है।

कार्यक्रम संयोजक एवं कैंपस एंबेसडर शिवम् पांडेय ने कहा कि “WHO की 75वीं वर्षगांठ वर्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य सफलताओं को देखने का अवसर है, जिन्होंने पिछले सात दशकों के दौरान जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया है। यह आज और कल की स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए कार्रवाई को प्रेरित करने का अवसर भी है। इस अवसर पर रक्तदान कर हम भी इसमें सहभागी बन रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हर्षवर्धन , श्याम , प्रार्थना, कीर्ति आदि उपस्थित रहे !

addsantosh add

samanyu college add

editor

Related Articles