वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के सरवनपुर स्थित रामदेव आईटीआई कॉलेज मैदान में रविवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुश्ती अंतर्राष्ट्रीय नियमानुसार महिला पुरुष संवर्गो में मैट पर आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी भाग लिये। पुरुष पहलवान के साथ साथ महिला पहलवान भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना दम खम दिखाईं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गड़वाघाट के महाराज, धर्मेंद्र सिंह दिनू, मनोहर पहलवान जी, लालजी यादव, सीटकहवा बाबा के प्रमुख पुजारी संजय यादव, कमेरा अपना दल गगन यादव, पूर्व प्रधान रतन यादव जी जगापट्टी समेतनकई नेतागण व स्थानीय सम्मानित जनता मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव प्रेम मिश्रा इस मौके पर पहुँचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज के युवाओं को खेल के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक होना चाहिए।
कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों को जुटाने में सहसंयोजक साधु शरण यादव का अहम भूमिका रहा. वहीं कोरौत के मेघु पहलवान अखाड़े के पहलवानों ने अच्छी प्रदर्शन की। फिलहाल बारिश के कारण फाइन मुकाबला नहीं हो पाया.
प्रतियोगिता में बच्चा राम यादव, सुशील यादव, राजनाथ यादव, मनोज यादव, कमला यादव, राजकुमार, तेजू यादव, राजेश यादव, नंन्दू यादव, भोतु यादव, गुलाब यादव, विकाश, देवी प्रसाद, अमरदेव यादव, गोपाल, शेषबहादुर यादव समेत सैकड़ों की संख्या में आये लोगों ने पहलवानों का उत्साह बढ़ाए।