Yogi 2.0 UP Happy: बसपा सुप्रीमो मायावती का दावा- हवाहवाई है ‘यूपी खुशहाल’ सरकार ने आरोप खारिज किए। दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया, जबकि कुल मिलाकर छह साल पूरे किए हैं। इसे लेकर प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डबल इंजन सरकार की तारीफ की है। अपनी उपलब्धियों को गिनाया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दोनों कार्यकाल को मिलाकर छह साल पूरे होने पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने दावा किया है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के छह साल पूरे होने को लेकर महंगे व खर्चीले प्रसार-प्रचार के माध्यम से जो बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं उनका जमीनी हकीकत से अगर सही का वास्ता होता तो उचित होता, लेकिन ऐसा नहीं होने से करोड़ों गरीब व पिछड़ी जनता में उत्साह कम व मायूसी ज्यादा है।
मायावती ने कहा कि चाहे विकास, रोजगार, कानून का राज या एक ज़िला-एक मेडिकल कॉलेज आदि का मामला हो, इनको लेकर सरकार की तरफ से ’यूपी खुशहाल’ का किया जा रहा दावा अधिकतर कागजी व हवाहवाई ही हैं। सरकार राजनीतिक व जातिवादी द्वेष और साम्प्रदायिक रवैयों आदि को त्यागकर वास्तविक जनहित व जनकल्याण पर ध्यान दे।
बता दें कि पिछले साल 25 मार्च को ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ का दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ था। अब दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है। लिहाजा, बीजेपी की तरफ से तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सरकार अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिना रही है, साथ ही पिछले पांच साल में प्रदेश में जो भी विकास किया उसकी भी उपलब्धियां जनता के सामने रख रही है। यूपी सरकार की उपलब्धियों पर ही मायावती ने तंज कसा है।