Logo
  • October 8, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

Varanasi : बाबा दर्शन को आया युवक की गंगा में डूबने से हुई मौत

Varanasi : बाबा दर्शन को आया युवक की गंगा में डूबने से हुई मौत

Varanasi : दशाश्वमेघ थाना अंतर्गत मीरघाट पर बिहार सीवान के रहने वाले आशीष सिंह 25 वर्ष.पुत्र स्वर्गीय संजय सिंह गांव के दोस्तों के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन व गंगा स्नान हेतु काशी आए थे.
गंगा मे स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई.

.
तत्काल सूचना पर एनडीआरएफ दल पहुंचा. पुलिस को भी सूचित किया गया. टीम से शव को निकाला लिया है. उनके साथ में आये गांव के गुड्डू ने बताया की हम उनके गांव के ही है यहाँ रहते है.।
इनके दोस्त हमें फोन किये थे आधी घंटे बाद आये देखे पुलिस शव निकाल चुकी थी, अकेले है, आशीष एक बहन है, माता-पिता नहीं है अन्य परिजन को सूचना दें दी गई है.

editor

Related Articles