Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

तिमाही नतीजों ने किया कंपनी को गदगद, dividend का हुआ ऐलान; रिकॉर्ड डेट घोषित

तिमाही नतीजों ने किया कंपनी को गदगद, dividend का हुआ ऐलान; रिकॉर्ड डेट घोषित

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2 Result) के दौरान किस कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया है, तिमाही नतीजों से स्पष्ट हो जा रहा है। आईटी कंपनी Allsec Technologies लिमिटेड ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कपंनी के प्रदर्शन से खुश होकर Allsec Technologies के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने डिविडेंड (Dividend) देने का फैसला किया है। आइए जानते हैं रिकॉर्ड डेट (Record Date) क्या है?

Allsec Technologies ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 28 अक्टूबर 2022 को हुई थी। 10 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयर पर निवेशकों को 20 रुपये डिविडेंड देने की मंजूरी बोर्ड के सदस्यों ने दी है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवबंर 2022 तय किया गया है।”

दिवाली के दिन LPG सिलेंडर सस्ता हुआ या महंगा? चेक करें लेटेस्ट रेट्स

दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 15.87 करोड़ रुपये का था। जबकि इससे पहले कि वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.95 करोड़ रुपये था। साल-दर-साल के हिसाब से देखें तो नेट प्रॉफिट में 22.55 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी के सेल्स में 22.15 प्रतिशत की तेजी देखी गई है।

 

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles