UP Police PAC के शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन हुआ। 36वीं वाहिनी के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई।
36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर,वाराणसी में स्थित शहीद स्मारक पर देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की वीरगाथा को याद कर सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय (IPS) के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
इस कार्यक्रम में वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारी द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया गया।
इस अवसर पर अजीत प्रताप सिंह-शिविरपाल, विनय कुमार पाण्डेय – सूबेदार मेजर, संजय सिंह- SI, भगवान प्रसाद सिंह-SI आदि उपस्थित रहे।
है नमन उनको जो, यशकाय को अमरत्व देकर
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं
है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गए हैं