Logo
  • October 8, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

Redmi इसी महीने Note 12 सीरीज लॉन्च करेगी

Redmi इसी महीने Note 12 सीरीज लॉन्च करेगी

Redmi अपनी Redmi Note 12 सीरीज इसी महीने में लॉन्च करेगी. सीरीज को कंपनी चीन में पेश करेगी. Weibo के मुताबिक आगामी लाइनअप में रेडमी तीन मॉडल लॉन्च कर सकती है.

इसमें वेनिला रेडमी नोट 12, रेडमी नोट 12 प्रो, और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस शामिल हैं. आगामी फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC चिपसेट द्वारा संचालित हो सकते हैं. Redmi Note 12 सीरीज, Redmi Note 11 मॉडल की जगह लेगी, जिसका अनावरण 2021 में किया गया था.

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने Weibo पर एक पोस्ट के जरिए Redmi Note 12 सीरीज के चीन में आने की पुष्टि की है. फ्लैगशिप सीरीज का अनावरण अक्टूबर में किया जाएगा. हालांकि, पोस्ट में फोन की सटीक लॉन्च डेट और समय की जानकारी नहीं दी गई है.

पिछले लीक के मुताबिक Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro, और Redmi Note 12 Pro+ इस महीने ही अपना डेब्यू करेंगे.

मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC चिपसेट
पिछले लीक में भी खुलासा किया गया था कि Redmi Note 12 सीरीज 6nm ऑक्टा-कोर MediaTek डाइमेंशन 1080 SoC द्वारा संचालित होगी. इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है.

सीरीज में दो ARM Cortex-A78 CPU कोर हैं जो 2.6GHz की पीक स्पीड पर काम करते हैं. तीनों मॉडल 5G-एनेबल हैंडसेट बताए जा रहे हैं.

सबसे सस्ता 5जी फोन लाएगा Samsung, जानिए क्या होगी खासियत

फास्ट चार्जिंग
हाल ही में 3C लिस्टिंग ने Redmi Note 12 Pro+ में टॉप-ऑफ-द-लाइन 210W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Redmi Note 12 Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का सुझाव दिया था.

वहीं, स्टैंर्डड Redmi Note 12 फोन 67W फास्ट चार्जिंग की पेशकश कर सकता है. वेनिला मॉडल में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की सुविधा के लिए भी इत्तला दी गई है.

मिलेगी दमदार बैटरी
Redmi Note 12 Pro+ और Redmi Note 12 Pro को पहले TENAA डेटाबेस पर देखा गया था. लिस्टिंग में हैंडसेट पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होने दावा किया गया था. Redmi Note 12 Pro में 4,980mAh की बैटरी होने की बात कही गई है, जबकि Note 12 Pro+ में 4,300mAh की बैटरी मिल सकती है.

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles