Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Kabaddi Competition, बाल माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित, छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

Kabaddi Competition, बाल माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित, छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

Kabaddi Competition, वाराणसी के ऱामनगर स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल प्रांगण में आज अन्तरविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता (Inter school Kabaddi Competition) का आयोजन किया गया।

 

 

इस प्रतियोगिता में वाराणसी के दर्जनों विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi Competition) का शुभारंभ विद्यालय की संचालिका डॉ. जयशीला पाण्डेय ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।

UP Metro का जाल तेजी से बिछाने के प्रयास, ताज सिटी आगरा, कानपुर और गोरखपुर में भी मिलेंगी सेवाएं !

इस प्रतियोगिता में आये हुए छात्रों ने अपना दम खम दिखाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। पूरा विद्यालय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। फाइनल मुकाबले में श्रीराम कान्वेंट स्कूल, आशापुर ने बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी को हरा कर विजेता बना।

kabaddi competition

विद्यालय के उप प्रबन्धक मुकुल पांडेय ने बताया कि विलुप्त होते कबड्डी खेल को यहां महत्व दिया जा रहा है ताकि यह पुरानी खेल परम्परा कायम रहे। यही खिलाड़ी आगे इस खेल को खेलते हुए देश विदेश में विद्यालय का नाम रौशन करेंगे।

UPSRTC को मिला पुरस्कार, नवीन बस टिकटिंग प्रणाली के मामले में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य, परिवहन मंत्री क्या बोले ?

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र, विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी, चन्दन चौधरी, सन्तोष तिवारी ,चंद्रदीप सिंह, उधम यादव सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। खेल का संचालन विद्यालय के शिक्षक राजू एवं सोनिया मिश्रा ने किया।

editor

Related Articles