Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Winter Hacks : जिन लोगों को ज्यादा ठंड लगती है, वे शरीर को गरम रखने के लिए ये उपाय जरूर आजमाएं

Winter Hacks : जिन लोगों को ज्यादा ठंड लगती है, वे शरीर को गरम रखने के लिए ये उपाय जरूर आजमाएं

Winter Hacks : आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा, जिन्हें बहुत ज्यादा ठंड लगती है। ऐसे में खुद को गरम रखने के लिए ये लोग क्या-क्या नहीं करते। कुछ लोग तो कपड़ोंं की इतनी लेयर पहन लेते हैं, कि उनका चलना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आपको भी बहुत ठंड लगती है, तो आपको कुछ विंटर टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए, जिससे कि आप सर्दी से बचे रह सकें। आइए, जानते हैं कुछ खास टिप्स, उनके लिए जिन्हें ज्यादा सर्दी लगती है।

बॉडी वॉर्मर पहनें
आप अगर अंदर बॉडी वॉर्मर पहनेंगे, तो आपको कम सर्दी लगेगी। इसके ऊपर आप जैकेट या ब्लेजर पहन सकते हैं। असल में बॉडी वॉर्मर आपकी बॉडी में हीट प्रॉड्यूस करते हैं और ठंडी हवाओं को शरीर में जाने से रोकते हैं।

ड्राय फ्रूट्स खाएं
खानपान का भी ठंड से डायरेक्ट कनेक्शन है। आप अगर बॉडी को गरम रखना चाहते हैं, तो फिर ड्राय फ्रूट्स खाना शुरू कर दें। इससे आपकी बॉडी गरम रहेग। आप बादाम, अखरोट, छुहारे, मूंगफली का ज्यादा सेवन करें।

Hair fall, ठंड में बढ़ने लगी बाल झड़ने की समस्या, करें ये उपाय

ऑयल मसाज करें
आप अगर नहाने के बाद बॉडी लोशन लगाते हैं, तो इसकी जगह शरीर पर ऑयल यानी तेल लगाएं। इससे आपकी बॉडी गरम रहेगी। सर्दी के मौसम में नारियल का तेल सबसे अच्छा नेचुरल बॉडी लोशन है।

जुराब और कैप पहनें
आप अगर पैरों में जुराब नहीं पहनते तो इससे आपको ज्यादा ठंड लगेगी इसलिए ठंड से बचना चाहते हैं, तो हमेशा टोपी पहनें, जिससे सिर ढका रहे और पैरों में जुराबें पहनकर रखें। पैरों और सिर में सबसे ज्यादा सर्दी लगने का खतरा होता है।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles

हॉट लुक के बाद विंटर लुक में Disha Patani हैलोवीन पार्टी में लगा हुस्न का तड़का, बोल्ड कपड़ों में पहुंचीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं सितारे सोशल मीडिया से लाखों कमाते हैं, जानिए इनकम संकरी गली में जुटे हजारों लोग, भगदड़ मची और बिछ गईं लाशें; हैलोवीन हादसे की भयानक तस्वीरें विक्रम वेधा ट्रेलर लॉन्च : स्टाइल में हुई ऋतिक राधिका की एंट्री