Haridwar : देवभूमि हरिद्वार में हर की पौड़ी पर जोगी विजेंद्र नाथ (Jogi Vijendra Nath) ने मां गंगा की आरती की। पिछले दिनों जोगी विजेन्द्र नाथ काशी में भी आए हुए थे। और वह वाराणसी के काशी विश्वनाथ और अन्य जगह भी दर्शन पूजन किया।
हर की पौड़ी पर जोगी विजेन्द्र नाथ के साथ महेंद्र नागपाल, दिल्ली के पूर्व विधायक ज्योत भी शामिल हुए।