Mahavir Jayanti, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष को महावीर जयंती मनाई जाती है l इस दिन जैन धर्म के लोग 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाते हैं l कहा जाता है कि भगवान महावीर करीब 599 ईसा पूर्व बिहार के कुंडलपुर के राज घराने में जन्में थे l इनका बचपन का नाम वर्धमान था l
30 साल की उम्र में इन्होंने राजपाट त्यागकर संन्यास धारण कर लिया था और आध्यात्म की राह पर चल दिए l आइए जानते हैं इस साल महावीर जंयती कब मनाई जाएगी, क्या है भगवान महावीर के सिद्धांत और इस दिन का महत्व है
2023 में महावीर जयंती 4 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी l
इस दिन भगवान महावीर का 2621वां जन्मदिवस मनाया जाएगा l महावीर जयंती, जैन धर्म के चौबीसवें और अंतिम तीर्थंकर महावीर का जन्मदिन है। वह जैन धर्म के सबसे श्रद्धेय आध्यात्मिक शिक्षक थे। महावीर जयंती पर उनके भक्तों द्वारा महावीर की शिक्षाओं और उपदेशों का पाठ किया.
Stop Child Marriage, बाल विवाह रोकने में मदद करेंगे सरपंच और पार्षद
महावीर जयंती केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जैन अनुयायियों का एक प्रमुख त्योहार है। जैन धर्म का मूल सिद्धांत अहिंसा है। यह महावीर द्वारा स्वयं उनके जीवन का पहला और सबसे महत्वपूर्ण सिद्धांत भी है।