रिलीज से पहले विवादों में छाई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के टीजर का डिस्क्रिप्शन बदल दिया गया है। फिल्म का टीजर यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। टीजर रिलीज के समय इसके डिस्क्रिप्शन में दावा किया गया था कि केरल की 32,000 महिलाएं आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। लेकिन अब इसे बदल दिया गया है।
डिस्क्रिप्शन में अब केवल तीन महिलाओं की बात कही गई है। इसके मुताबिक, यह फिल्म “केरल के विभिन्न हिस्सों से तीन युवा लड़कियों की सच्ची कहानियां” बताती है।
गौरतलब है कि सुदिप्तो सेन के निर्देशन वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर केरल में राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया है। फिल्म में कथित तौर पर व्यवस्थित रूप से धर्मांतरित की गईं और कट्टरपंथी बनाई गई ’32 हजार निर्दोष’ महिलाओं की सच्चाई को सामने लाने का दावा किया गया है।
तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने को लेकर फिल्म निर्माताओं की आलोचना हो रही है। बताया जा रहा है कि इन आलोचनाओं के बीच फिल्म के डिस्क्रिप्शन में बदलाव किया गया है।
इस बीच आईएसआईएस में कथित तौर पर शामिल हुए लोगों की ‘असली संख्या’ भी सामने आ गई है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों को इकट्ठा करने वाली एजेंसियों का दावा है कि 2014 के बाद से भारत से 62 युवाओं की पहचान की गई है जो आईएसआईएस में शामिल हुए थे।
आंकड़े यह भी कहते हैं कि विदेशों में बसे 68 भारतीयों के आईएसआईएस से संबंध हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इन 130 में से करीब 95 फीसदी दक्षिण भारत से हैं।’
The Kerala Story के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, रिलीज न करने की मांग
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार निगरानी के चलते 274 लोगों को आईएसआईएस या उसके सहयोगियों के साथ संबंध रखने के कारण गिरफ्तार किया गया है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, यह डेटा केवल उन मामलों का है जहां भर्ती किए गए लोगों ने अपने परिवार से संपर्क किया और फिर सरकारी एजेंसियों ने उन परिवारों से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि ऐसे अन्य मामले भी हो सकते हैं जिनके बारे में डेटा उपलब्ध नहीं है।