Logo
  • September 13, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Nagar Nigam Chunav, सकुशल संपन्न हुआ मतदात, वाराणसी में 40.42 प्रतिशत, गंगापुर में 78.54 फीसदी पड़े वोट

Nagar Nigam Chunav, सकुशल संपन्न हुआ मतदात, वाराणसी में 40.42 प्रतिशत, गंगापुर में 78.54 फीसदी पड़े वोट

Nagar Nigam Chunav, नगर निकाय चुनाव का मतदान शाम 6 बजे सकुशल संपन्न हो गया। वाराणसी में 6 बजे तक कुल 40.42 प्रतिशत और गंगापुर में 78.54 फीसदी पड़े वोट। इस बार शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने मतदान में अधिक रूची दिखाई।

कड़ी सुरक्षा के बीच EVM पहड़िया स्ट्रॉंग रूम पहुंचने लगा। बता दें कि पहले चरण में वाराणसी समेत 37 जिलों में मतदान कराया गया, वहीं दूसरे चरण में 11 मई को मतदान कराया जाएगा। चुनाव का परिणाम 13 मई को आएगा।

Nagar nigam Election, वाराणसी में 3 बजे तक 32.06 प्रतिशत, गंगापुर में 65.07 फीसदी मतदान

 

मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु नागरिक सुरक्षा के 265 स्वयंसेवकों को जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजन एवं वृद्ध जनों के सहयोग हेतु लगाया गया था। जिन के सहयोग से लगभग 500 वृद्धजनों एवं दिव्यांग जनों को मतदान केंद्र पर सहयोग प्रदान किया गया।

आपको बता दें कि 3 बजे तक 32.06 प्रतिशत और गंगापुर में 65.07 फीसदी मतदान हो चुके है। दोपहर 1:00 बजे तक वाराणसी नगर निगम के लिए 24.05%, वही नगर पंचायत गंगापुर में 49. 17 फ़ीसदी मतदान हो चुके हैं। पहले 4 घंटे में सुबह 11 बजे तक वाराणसी नगर निगम में 13.49 फीसद वोट पड़े। जबकि गंगापुर 36.11 फीसद वोटिंग हुई।

Nagar Nikay Chunav, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने डाला वोट

 

बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।. वाराणसी में पहले चरण में मतदान हो रहा है। बूथ एजेंटों की मौजूदगी में पीठासीन अधिकारियों ने बूथों पर मतदान शुरू कराया। वोटर्स ने ईवीएम का बटन दबाकर अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को वोट दिया।

 

editor

Related Articles