Logo
  • October 18, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

Varanasi, डूबते युवक को ड्यूटी पर तैनात जवानों ने बचाया

Varanasi, डूबते युवक को ड्यूटी पर तैनात जवानों ने बचाया

Varanasi, वाराणसी के गंगा घाट पर आए दिन किसी न किसी के डूबने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में रामनगर पीएसी की बाढ़ राहत दल के जवानों ने एक युवक को गंगा में पैर फिसलने से गिरने के बाद तुरंत बचा लिया।

बता दें कि बाढ़ राहत दल के प्रभारी नायक पीसी दीप नारायण राय के पर्यवेक्षण में गुरुवार को सुबह आरक्षी रोहित कुमार कनौजिया, संजय कुमार साक्षी, रोहित प्रजापति, मोटर बोट के साथ राहत सुरक्षा ड्यूटी पर मीर घाट पर तैनात थे।

इसी बीच लगभग सुबह 6:00 बजे एक युवक का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया, जिसे मौके पर ड्यूटी में नियुक्त आरक्षी रोहित कुमार कनौजिया, संजय कुमार और रोहित प्रजापति ने गंगा नदी से तुरंत छलांग लगाकर निकाल लिया।

Haryana: हिसार हवाई अड्डे से दिल्ली एयरपोर्ट तक चलेगी ट्रेन 

युवक की पहचान गोरखपुर निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई। वह गंगा घाट पर स्नान करने के लिए आया हुआ था। वहां मौजूद सभी लोगों ने ड्यूटी में लगे हुए जवानों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे ही हर घाटों पर जवानों को तैनात किए जाने की जरूरत है। ताकि गंगा में डूबने से आए दिन होने वाली मौतों को रोका जा सके।

 

editor

Related Articles