Logo
  • December 30, 2024
  • Last Update December 13, 2024 11:32 pm
  • Noida

Varanasi, योग है वैश्विक पटल का आधार स्तंभ- डॉ भावना द्विवेदी

Varanasi, योग है वैश्विक पटल का आधार स्तंभ- डॉ भावना द्विवेदी

Varanasi, योग सप्ताह “15 से 21 जून” के अंतर्गत क्षेत्रीय अयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी डॉ भावना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी घाट पर सामूहिक योग कराया गया। भारतीय संस्कृति की प्रतीक माँ गंगा के तट पे भव्य योग कार्यशाला में योगा प्रोटोकॉल के सारे आसन व प्राणायाम कराये गए। आयुष विभाग के सभी अधिकाररी, कर्मचारी, स्थानीय जनता, योग संगठन के लोगो ने योगा का लाभ उठाया।

डॉ भावना द्विवेदी ने योग को दैनिक जीवन मे आत्मसात करने की बात कही। विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ के के द्विवेदी ने योग को वैश्विक पटल का आधार स्तंभ बताया। योग प्रशिक्षक दिनेश मौर्य, गीता ने योग के लाभों को बताया। योग के दैनिक जीवन मे महत्व पे प्रकाश डाला, हर घर मे हर आंगन में योग होना चाहिए। आयुष विभाग की इस थीम को जमीनी हकीकत पर अमली जामा दिया गया।

Range Rover में अचानक लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

वही नमो घाट स्थित गोवर्धन धाम प्रांगण में विश्व योग दिवस 21 जून को देखते हुए कामन योगा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योग गुरु अभय यादव, योग गुरु अवधेश योगी, एवं योगाचार्या बिंदु यादव द्वारा लोगों को योगाभ्यास कराया गया। जबकि राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक शिव प्रताप सिंह नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सेवापुरी विकास खंड में योग कराया गया। हरहुआ ब्लॉक पर भी खण्ड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा की देखरेख में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास योग प्रशिक्षक अशोक कुमार मिश्र द्वारा कराया गया।

editor

Related Articles