Varanasi : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा रविवार को अस्सी स्थित इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने गुरूजनों के द्वारा बचपन में दिए संस्कारों को भी याद करते हुए सभी बच्चों से अच्छे संस्कार सीखने को कहा।
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कर्मयोगी बताया। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश व प्रदेश अवसरों वाला देश है, आप किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य सवार सकते हैं।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने अस्सी स्थित इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल का निरीक्षण किया
उन्होंने स्कूल स्थित प्रयोगशाला, भवन आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की खाली पड़ी दीवारों पर भी बच्चों के सीखने हेतु प्रस्तुतीकरण करने को कहा। अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार मिश्र तथा विद्यालय की सचिव रेवती मिश्र ने मुख्य सचिव का स्वागत करते हुए विद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।