Logo
  • December 22, 2024
  • Last Update December 13, 2024 11:32 pm
  • Noida

खाप ने ‘लिव इन’ संबंध, प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की गवाही जरूरी बनाने की वकालत की

खाप ने ‘लिव इन’ संबंध, प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की गवाही जरूरी बनाने की वकालत की

जींद : हरियाणा की पंचायतों ने ‘लिव इन’ संबंधों और प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की गवाही जरूरी बनाए जाने की वकालत की और इस मुद्दे पर 10 सितंबर को जींद में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

जींद में हैबतपुर गांव के ग्राम सचिवालय में माजरा खाप की पंचायत के दौरान लिव इन’ संबंधों और प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की गवाही जरूरी बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया।

माजरा खाप पंचायत के प्रवक्ताओं ने बताया कि पंचायत के दौरान फैसला किया गया कि 10 सितंबर को नौगामा खाप के अंतर्गत आने वाले गांव जलालपुर कलां के सरकारी स्कूल में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले भर की सभी ग्राम पंचायतों का आमंत्रित किया जाएगा और जिला स्तरीय खाप मंच बनाया जाएगा जो पूरी तरह से गैर-राजनीतिक होगा।

editor

Related Articles