Logo
  • December 3, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

Ramnagar PAC में जोनल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ डिमोस्ट्रेशन ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन

Ramnagar PAC में जोनल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ डिमोस्ट्रेशन ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन

Ramnagar PAC, जोनल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ डिमोंस्ट्रेशन चयन प्रतियोगिता का आयोजन 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में किया गया, जिसमें 36वीं वाहिनी रामनगर, वाराणसी तथा 42 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज की टीम ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर जोनल स्तर पर गठित चयन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह आईपीएस, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी, वाराणसी अनुभाग, वाराणसी तथा समिति के सदस्य 42BN के सेनानायक राजेश कुमार श्रीवास्तव, 36BN के सहायक सेनानायक प्रमोद कुमार दुबे,  उपस्थित रहे। दोनों टीमों की ओर से ड्रिल का प्रदर्शन किया गया।

पाकिस्तानी गोलाबारी के खौफजदा अरनिया सेक्टर के ग्रामीण, पुल बनाने की मांग की 

36वीं वाहिनी की टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर  पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जवानों की सराहना की। इस अवसर पर राजेश कुमार – सहायक सेनानायक, कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल, अजीत प्रताप सिंह -दलनायक, भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर, दीप नारायण राय – प्लाटून कमांडर समेत वाहिनी के समस्त अधिकारी और कर्मचारी इसके साथ भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

editor

Related Articles