Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

Amazon Food Delivery Unit , इस यूनिट को अमेजन भारत में करेगा बंद

Amazon Food Delivery Unit , इस यूनिट को अमेजन भारत में करेगा बंद

Amazon Food Delivery Unit, अमेजन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अगले माह से भारत में अपने फूड डिलीवरी बिजनेस को बंद करने का फैसला लिया है। इकोनॉमिक्स टाइम्स में अमेज़न के एक रेस्टोरेंट पार्टनर के हवाले से लिखा गया है कि अमेजॉन 29 दिसंबर से भारत में फूड डिलीवरी कारोबार को बंद कर रहा है।

Vacancy in BSF, दसवीं पास युवाओं के लिए सेना में वैकेंसी, सैलरी ₹69000

दूसरी तरफ एक और खबर सामने आ रही है कि अमेजॉन अपनी लर्निंग प्लेटफॉर्म को भी भारत में बंद कर देगा। इस कंपनी अगले साल अगस्त में बंद होगी।

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद कंपनी ने भारत में या फ्लैट प्लेटफार्म शुरू करने का फैसला लिया था। इसके जरिए स्टूडेंट्स कंप्टीटिव, एग्जाम एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते थे बॉयजू अनएकैडमी समेत कई कंपनियां है।

Anil Ambani की कंपनी की बिक्री पर जोर, मंथन को जापान से आ रही टीम

अमेजन ने 10,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेजॉन कॉरपोरेटर टेक्नोलॉजी रोल में लगभग 10000  लोगों की छटनी करने जा रही है।

editor

Related Articles