Logo
  • November 21, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

भीषण गर्मी में Ramnagar PAC में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था

भीषण गर्मी में Ramnagar PAC में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था

Ramnagar PAC, सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस)-36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर द्वारा 2 माह पूर्व गर्मी के मौसम के शुरुआत में ही पक्षियों एवं छोटे जीवों के लिए वाहिनी परिसर में विभिन्न जगह मिट्टी के पात्र में जल की व्यवस्था की गई थी. जो आए दिनों पड़ रही प्रचंड गर्मी व रिकॉर्ड तोड़ बढ़ते तापमान में पक्षियों के लिए वरदान बन गई है.

 

जल से भरे मिट्टी के पात्र के इर्द-गिर्द दिन भर पक्षियों का झुंड व गिलहरी मौजूद रहता है एवं ठंडा पानी पीकर इस गर्मी में खुद को सुरक्षित बचाव करते आ रहा है. महोदय के निर्देशानुसार इस पात्र को प्रत्येक दिन सुबह एवं शाम ठंडा जल से भरा जाता है.

गर्मी के मौसम में नदी नाला सूख जाने के कारण खास करके पक्षियों को ज्यादा दिक्कत होने लगती है. जिससे प्यास के कारण बहुत सारे पक्षी की जान चली जाती है. महोदय द्वारा अक्सर सैनिक सम्मेलन में बेजुबान पशु -पक्षीयों के मददगार बनने हेतु जवानों को प्रेरित किया जाता रहा है. इस कारण वाहिनी परिसर व इर्द-गिर्द में अपना घोंसला बनाकर निवास करने वाले पक्षी इस प्रचंड गर्मी में खुद को बचाव करने में सक्षम हो गए है.

editor

Related Articles