Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनाव नतीजों की घोषणा हो चुकी है। त्रिपुरा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है। नगालैंड में भी बीजेपी को सफलता मिली है। मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी है, बीजेपी को दो सीटें मिली हैं, लेकिन NPP को समर्थन देने वाली बीजेपी तीनों राज्यों में सत्तारुढ़ कही जा सकती है।
मेघालय विधानसभा चुनाव नतीजे-
मेघालय में NPP की सरकार बनेगी। वर्तमान मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के नेतृत्व में सरकार बन सकती है। हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। बीफ खाने का बयान देकर चुनाव से ठीक पहले सुर्खियों में आए बीजेपी चीफ अर्नेस्ट मावरी अपनी सीट से चुनाव जीतने में कामयाब नहीं रहे। हालांकि, देर शाम उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा की सलाह पर वे मेघालय में बीजेपी नेताओं से संपर्क के बाद आज रात ही संगमा को समर्थन का पत्र सौंपेंगे.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव नतीजे-
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्ण बहुमत हासिल कर राज्य की सत्ता में वापसी की है। चुनाव आयोग के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लगभग 39 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 32 सीटें जीतीं। टिपरा मोथा पार्टी 13 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को 11 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस को तीन सीटें मिलीं। इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने एक सीट जीतकर अपना खाता खोलने में कामयाबी हासिल की।
नगालैंड विधानसभा चुनाव नतीजे-
नागालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीतकर सत्ता बरकरार रखी है। दोनों दलों ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 37 सीटें हासिल की हैं। नागालैंड के राजनीतिक दिग्गज और इसके सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो इस जीत के बाद लगातार पांचवें कार्यकाल के लिए तैयार हैं। सभी 60 सीटों के लिए घोषित परिणामों के साथ, एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने मैजिक नंबर हासिल कर लिया है। एनडीपीपी को 25 और बीजेपी को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई। नागालैंड की 15 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाली नौसिखिया लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी दो सीटों पर जीत हासिल करके अपना खाता खोलने में सफल रही। नागा पीपुल्स फ्रंट ने भी दो सीटों पर जीत हासिल की है।