Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

विवादों में फिर घिरे Bageshwar dham के Dhirendra Shastri, जानें उनपर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार !

विवादों में फिर घिरे Bageshwar dham के Dhirendra Shastri, जानें उनपर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार !

Bageshwar dham, बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) एक बार फिर सुर्खियों में घिर चूके है। फिलहाल उनपर संगीन आरोप लगा हुआ है. जानकारी अनुसार नागपुर में अपनी सभा के दौरान उन्होंने सिमरन की अर्जी स्वीकार की और उसे बुलाते हुए कहते है माइक लो और आप अपने मन की बात कहो.

सिमरन माइक लेकर बताती हैं- बाबा कोई कहता है घर में पितृ दोष है, कोई कुछ कहता है, हमारे यहां अकाल मृत्यु बहुत हो रही है. शास्त्री कहते हैं- और कोई बात. हमने लिख रखा है तबीयत ठीक नहीं रहती. घर में अकाल मौत होती है. पूरे घर में उत्पात मचा हुआ है. अब तक कुल 5 अकाल मृत्यु हो चुकी है. पितृ दोष है, इसमें कोई संदेह नहीं. तांत्रिक विद्या नहीं की गई है. पितृ दोष के कारण शरीर में जकड़न होना. आगे मृत्यु हो जाना. आगे नहीं होगा, पितृ दोष का निवारण करवा दें.

इस सर्दी में आपको गर्म रहने में मदद करने के लिए 11 बेहतरीन हैक्स

दिव्य दरबार की इस बात को लेकर नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति ने पुलिस को शिकायत देते हुए आपत्ती जताई है. समिति के सहअध्यक्ष श्याम मानव पुलिस में शिकायत करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार को डर का दरबार बताया है और कार्रवाई की मांग की है,

साथ ही कहा कि धीरेंद्र शास्त्री रामकथा के नाम पर भूत-प्रेत का दरबार लगाते हैं. अगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो हम महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

The Kashmir Files की एक्ट्रेस Pallavi Joshi हुईं बड़े हादसे का शिकार! गाड़ी ने मारी टक्कर, जानें कैसी है हालत

उधर मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें चुनौती देने वालों के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें चुनौती देने वाले लोग तब कहां थे, जब वे नागपुर में थे. उनके बाप मर गए थे या उन्होंने हाथों में चूड़ियां पहन रखी थीं

आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विवादों का यह पहला मामला नहीं है. विवादों से उनका पूरा रिश्ता है फिर वो चाहे अछुद शब्द प्रयोग करने को लेकर हो या साई बाबा को चांद मियां बताना हो फिल्म पठान को धेराना है शास्त्री हमेशा चर्चा में धिरे रहते है.

rajendra add

New Year 2023ravish addabhay patel

editor

Related Articles