Logo
  • April 26, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

 Bigg Boss 16, एमसी स्टेन और अर्चना गौतम के बीच हुई तीखी नोकझोंक

 Bigg Boss 16, एमसी स्टेन और अर्चना गौतम के बीच हुई तीखी नोकझोंक

Bigg Boss 16,  बिग बॉस 16 के प्रोमो के अनुसार आने वाले एपिसोड में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच भद्दी गाली-गलौज होती नजर आएगी।

एक प्रोमो में अर्चना स्टेन से पूछती नजर आएंगी कि वह कितने समय तक रुकने की योजना बना रहे हैं क्योंकि बाहर के दर्शक उन्हें वोट दे रहे हैं और वह कमरे की सफाई भी नहीं करते हैं।

Kanjhawala Death Case, स्कूटी पर सवार थी पीड़िता की दोस्त, CCTV से हुआ खुलासा

इसी वजह से स्टेन को गुस्सा आ गया, उन्होंने पूछ लिया कि क्या वह उनके पिता के नौकर हैं। स्टेन पूछते हैं, “बिग बॉस और तेरी मां का ये हो गया क्या?”

गुस्से में अर्चना उसे यह कहते हुए सुनाई देती है कि क्या उसे किसी के परिवार के बारे में इतनी बेहूदा बात करने में शर्म नहीं आती।

Bharat Jodo Yatra में शामिल नहीं होंगी मायावती, राहुल गांधी को ट्वीट कर दी बधाई।

अर्चना ने कहा, “जो दूसरे की मां की इज्जत नहीं कर सकता, वो घटिया है। आने वाले एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में भी प्रियंका चौधरी और साजिद खान के बीच लड़ाई होती नजर आएगी।

editor

Related Articles