Logo
  • September 8, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

Bihar में आसमानी बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

Bihar में आसमानी बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

Bihar, बिहार के बेगूसराय और दरभंगा जिले में मंगलवार को बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। बेगूसराय में घटना सुबह करीब 8 बजे हुई, जब बिहट चकबल इलाके के वार्ड नंबर 20 में उमा महतो, अरुण राम और शंभू शाह एक निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे थे।

अचानक बादलों के गरजने व बिजली चमकने के साथ बारिश शुरू हो गई। जब तक वे अंदर जा पाते और आश्रय ले पाते, वे इमारत पर आसमानी बिजली गिरने की चपेट में आ गए।

महतो और राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शाह गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Jacqueline को IIFA अवार्डस के लिए विदेश यात्रा की मिली अनुमति

दरभंगा में भी अलग-अलग जगहों पर आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पहली घटना बिरौल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में घटी जब दो किशोरों – आनंद साहनी (14) और नीतीश कुमार राम (13) की मौत हो गई और दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक अन्य घटना अहियारी दक्षिण पंचायत में हुई जब जगदीश राय घर लौट रहे थे और बिजली की चपेट में आ गए। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

editor

Related Articles