Logo
  • October 9, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

डॉक्टरों ने कर दिखाया चमत्कारः BHU के ट्रॉमा सेंटर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजय यादव ने किया ऑपरेशन

डॉक्टरों ने कर दिखाया चमत्कारः BHU के ट्रॉमा सेंटर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजय यादव ने किया ऑपरेशन

Varanasi News : धरती का भगवान कहे जाने वाले और पेशे से डॉक्टरों ने एक बार फिर चमत्कार कर दिखाया है. BHU के ट्रामा सेंटर में आए चन्दौली के अमांव निवासी रामबचन गुप्ता के घुटने से मशीन से कटकर लगभग अलग हो चुके पैर का osteo synthesis कर उसे दोबारा जोड़ दिया गया।

हादसे में कटकर लगभग आधे से ज्यादा अलग हो गया था घूंटने से पैर

BHU के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की पहल और सहयोग से आपरेशन सम्पन्न हुआ। सफल आपरेशन के बाद प्रसन्नता जाहिर करते हुए डा.संजय यादव ने कहा कि इस सर्जरी को AO-ASIF internal fixation के रूप में जाना जाता है। यह एक सर्जिकल प्रक्रिया है. जिसमें हम लोग हड्डियों का reduction यानी उसको अपनी सही जगह पर बैठा कर एक कृत्रिम सामग्री या इम्पलांट जैसे प्लेट और रॉड के साथ जोड़ देते हैं। सफल आपरेशन के लिए मातृभूमि सेवा ट्रस्ट परिवार ने डा.संजय यादव और पूरी टीम, डॉ अंसारी, डॉ पुनीत का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया।

editor

Related Articles