Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Bomb threat in Flight, फ्लाइट में बम होने की सूचना, Lucknow Airport पर इमरजेंसी लैंडिंग

Bomb threat in Flight, फ्लाइट में बम होने की सूचना, Lucknow Airport पर इमरजेंसी लैंडिंग

Bomb In flight, दिल्ली से देवधर के लिए जा रहे विमान में बम (Bomb in Plane) होने की सूचना से हड़कंप मच गया. जिस समय बम होने की जानकारी हुई उस समय विमान में 150 यात्री और तीन क्रू सदस्य सवार थे और लखनऊ परिक्षेत्र से विमान आगे के लिए उड़ान भर रहा था. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) की अनुमति मांगी.

samanyu college add

एटीसी ने सक्रियता दिखाते हुए सीआइएसएफ और अग्निशमन सहित सभी विभागों को अलर्ट किया. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. विमान के सभी यात्रियों के साथ उनका सारा सामान बाहर निकालकर बारीकी से जांच की गई. सूचना फर्जी निकलने के बाद विमान को देवधर के लिए उड़ान की इजाजत दी गई.

जानकारी के मुताबिक 6ई-6191 इंडिगो एयरलाइन का विमान दिल्ली से देवधर जा रहा था. हैदराबाद से इस विमान में बम होने की सूचना भेजी गई. विमान में बम की सूचना मिलते ही लखनऊ एयरपोर्ट पर अलर्ट किया गया. एटीसी ने लखनऊ एयरपोर्ट पर करीब 12:20 बजे विमान की आपातकालीन लैंडिंग करा दी.

‘शिवसेना का दफ्तर अब हमारा है’, चुनाव आयोग में जीत के बाद शिंदे गुट के विधायकों ने की सौंपने की मांग

सीआइएसएफ जवानों ने तत्काल विमान के यात्रियों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा. पैसेंजर्स को भी सुरक्षित वेटिंग एरिया में रखा गया. विमान के अंदर यात्रियों की सीट के ऊपर रखे सामान को बाहर निकाला गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते के साथ कार्गो में रखे सामान को बाहर निकालकर बारीकी से जांच की गई. जांच में सामने आया कि बम होने की सूचना फर्जी है. इसके बाद सीआइएसएफ ने अपनी क्लीयरेंस रिपोर्ट दी.

add

विमान में बम होने की सूचना से तकरीबन ढाई घंटे तक चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जब सीआईएसफ ने अपनी रिपोर्ट दी तब जाकर दोपहर 2:55 बजे विमान को देवधर रवाना किया गया.  एयरपोर्ट के प्रवक्ता रूपेश कुमार के मुताबिक बम की सूचना के बाद पूरे परिसर की सघन जांच कराई गई. एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक ऑफ करने वाले विमानों को लेकर भी सख्ती बरती गई.

editor

Related Articles