Logo
  • October 9, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने अचानक निकले CM Yogi

निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने अचानक निकले CM Yogi

CM Yogi, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को देरशाम वाराणसी पहुंचे। राजकीय वायुयान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बाबतपुर पहुंचने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग द्वारा सीधे काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर एवं उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लहुराबीर स्थित सरोजा पैलेस में पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के छोटे भाई की शादी के प्रीतिभोज में सम्मिलित हुए। इसके बाद सर्किट हाउस में अल्प विश्राम के पश्चात अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्माणाधीन गतिमान परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने निकल पड़े।

उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन ट्रांसिट हॉस्टल, बैरक व आर्थिक अपराध अनुसंधान सेक्टर के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। 174.34 लाख की लागत से जी+8 निर्माणाधीन आर्थिक अपराध अनुसंधान सेंटर के निर्माणाधीन भवन की शेष बचे कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूर्ण कराए जाने हेतु मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अभियंता को निर्देशित किया।

Bengal Panchayat Election हिंसा में मरने वालों की संख्या हुई पांच

पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान तय समय सीमा विगत वर्ष मई में कार्य पूर्ण न होने के बाबत उन्होंने कार्यदायी संस्था के अभियंता से जानकारी के दौरान अब बिना विलंब किए इसे तत्काल कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु कड़े निर्देश दिए। उन्होंने राइफल शूटिंग रेंज में चल रहे 5.25 करोड़ की लागत से कराये जा रहे निर्माण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। यह इसी माह पूर्ण हो जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित पुलिस के अधिकारी एवं अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

editor

Related Articles