Commissioner Varanasi, कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 35 वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी कि पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मंडलायुक्त द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
गर्भवती स्त्रियों के लिए स्वस्थगर्भ मोबाइल ऐप, मिलेगी रियल टाइम डॉक्टर की सलाह
अपने उद्बोधन में कमिश्नर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी के नाम से इस तरीके के कार्यक्रम व श्रद्धांजलि बहुत अच्छी बात है। ये नयी पीढ़ी के लिए गर्व की बात है। बनारस में पत्रकार संघ द्वारा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेना तथा उसमें सकारात्मक भूमिका निभाना बहुत अच्छा है।
ये मैं अन्य किसी शहर के अपेक्षा अच्छी बात बनारस में देखता हूं। पत्रकार संघ न केवल पत्रकारिता करता बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेता है। उदाहरण के लिए गोदौलिया पर महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण को सुझाव दिया गया।
Manoj Tiwari in Varanasi, सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा…
प्रशासन के तरफ से मैं विगत वर्ष के सभी कार्यक्रमों में आपके सहयोग के लिये धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूँ कि आगे भी आपका सहयोग बना रहे। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देता हूं कि आप सभी खेल भावना व पत्रकारिता भावना में ऐसे ही लगे रहें। खेल में हार जीत लगी रहती है।
कार्यक्रम के संयोजक योगेश गुप्ता तथा वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी द्वारा द्वारा कमिश्नर को बुके तथा पत्रकार संघ द्वारा स्मृति चिन्ह, साल देकर सम्मानित किया गया।