Logo
  • July 31, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Congress Wayanad में ‘शक्ति प्रदर्शन’ करने पहुंची! राहुल बोले- सांसद आवास छिनने का गम नहीं, प्रियंका बोलीं- अडानी को बचाने में जुटे पीएम मोदी

Congress Wayanad में ‘शक्ति प्रदर्शन’ करने पहुंची! राहुल बोले- सांसद आवास छिनने का गम नहीं, प्रियंका बोलीं- अडानी को बचाने में जुटे पीएम मोदी

Congress Wayanad में शक्ति प्रदर्शन करने पहुंची। राहुल और प्रियंका गांधी ने रोड शो किया। इसमें बीजेपी के खिलाफ जनता को एकजुट करने का प्रयास किया गया। राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा हमला किया और कहा, संसद में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। राहुल के अनुसार, लोक सभा में बीजेपी के मंत्रियों ने उनके खिलाफ झूठ बोले, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लोक सभा स्पीकर के पास भी बोलने का अवसर मांगने गए, लेकिन उन्हें संसद में अपनी बातें कहने का मौका नहीं मिला। बकौल राहुल गांधी, बीजेपी जितना उनके ऊपर हमला करेगी, वे एक ही मुद्दे पर अपनी बातें कहना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, अयोग्यता की कार्रवाई से उनके हौसले में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

हर दिन कपड़े बदलने वाले PM अडानी को बचाने में जुटे

कांग्रेस की सत्यमेव जयते रैली में राहुल के साथ वायनाड पहुंचीं प्रियंका गांधी ने कहा, बीजेपी के पास राहुल के सवालों का जवाब नहीं था, इसलिए उन्हें लोक सभा से अयोग्य करार दिए जाने का फैसला हुआ। बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। प्रियंका ने पीएम को आड़े हाथों लिया और कहा कि हर दिन ड्रेस और स्टाइल बदलने में बिजी प्रधानमंत्री को बेरोजगार युवाओं की कोई फिक्र नहीं है। बकौल प्रियंका, युवाओं की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।


राहुल गांधी ने कहा, भाजपा उनकी सांसदी और राष्ट्रीय राजधानी में तुगलक रोड रोड स्थित बंगला नंबर 12  खाली कराने के बाद सबकुछ छिनने के गुमान में रह सकती है। पुलिस की ताकत का इस्तेमाल कराकर डरा सकती है, लेकिन वे डरने वाले नहीं। राहुल ने कहा, बंगला खाली करने पर वे खुश हैं क्योंकि वहां आवास में वे खुश नहीं थे।


इससे पहले कांग्रेस नेताओं- राहुल और प्रियंका के साथ सांसद केसी वेणुगोपाल और कई अन्य नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सत्यमेव जयते रैली में शिरकत की। समाचार एजेंसी ANI की विजुअल में वायनाड के लोगों को बड़ी संख्या में देखा गया।

Related Articles