Logo
  • December 6, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

Crime News, पत्रकार पर नर्स से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

Crime News,  पत्रकार पर नर्स से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

Crime News, उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक स्थानीय पत्रकार पर एक नर्स से छेड़छाड़ करने और उसका वीडियो और फोटो वायरल न करने के लिए 5 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगा है।

एफआईआर के अनुसार, एन.के.अवस्थी नामक शख्स ने सीतापुर के एक प्रमुख हिंदी डेली का स्थानीय पत्रकार होने का दावा किया है। शिकायतकर्ता से उसकी दोस्ती हो गई, जो जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स थी।

एक ‘योगी’ ऐसे भी ! UP के CM को साथ देख चकरा जाएगा माथा, जानिए Jogi Vijendra Nath के बारे में दिलचस्प बातें

नर्स ने अपनी शिकायत में कहा कि, अवस्थी एक अन्य व्यक्ति के साथ इलाज के लिए अस्पताल आया था। बाद में वह और अवस्थी दोस्त बन गए और अवस्थी नियमित रूप से उसके घर आने-जाने लगा। और एक बार जब अवस्थी उसके घर आया तो उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।

नर्स ने दावा किया कि, अवस्थी ने उसके वीडियो और फोटो भी लिए और उन्हें वायरल न करने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की।

कोहरे के साथ हाड़ कंपाने वाली ठंड, UPSRTC का फरमान- रात में रोडवेज बसें नहीं चलेंगी, ऑनलाइन बुकिंग भी बंद

नर्स ने पुलिस को बताया कि, आरोपी ने उसके घर के बाहर जातिसूचक टिप्पणियां कीं, उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर उसकी प्रतिष्ठा खराब करने की धमकी दी और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने कहा कि, आरोपी के खिलाफ धारा 452, धारा 354 बी, 506, एससी/एसटी अधिनियम सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

editor

Related Articles