Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

2000 ke note rbi के आदेश के बाद नहीं मिलेंगे! नेटिजन्स को नोटबंदी याद आई, सोशल मीडिया Meme demonetization की थीम पर ट्रेंड कर रहे

2000 ke note rbi के आदेश के बाद नहीं मिलेंगे! नेटिजन्स को नोटबंदी याद आई, सोशल मीडिया Meme demonetization की थीम पर ट्रेंड कर रहे

2000 ke note rbi के आदेश के बाद नहीं मिलेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि रिजर्व बैंक ने दो हजार की करेंसी को मार्केट से वापस लेने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद नेटिजन्स को नोटबंदी याद आ गई। सोशल मीडिया Meme demonetization की थीम पर बन रहे हैं।

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया। इसमें बैंकों को सलाह दी गई है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपए मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करना बंद करें। बता दें कि आरबीआई ने नवंबर 2016 में 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी किए थे।

2016 में नोटबंदी के फैसले के बाद आरबीआई ने 2000 के नोट जारी किए थे। उस समय प्रचलन में सभी 500 रुपये और 1000 रुपये के बैंक नोट बंद कर दिए गए थे। रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये के बैंक नोट जारी करने का उद्देश्य लगभग दो साल में पूरा हो गया।

100, 200 के पर्याप्त बैंक नोट छपने के बाद  2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद हो गई। रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में से लगभग 89 प्रतिशत मार्च 2017 से पहले ही जारी किए गए थे। इनका अनुमानित जीवन काल चार-पांच साल है, जो खत्म होने वाला है। 2000 ke note rbi

अफरा-तफरी और सोशल मीडिया रिएक्शंस की भरमार के  बीच सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को प्रचलन से वापस लेने का फैसला किया है, लेकिन ये बैंक नोट 30 सितंबर के बाद भी कानूनी तौर पर इस्तेमाल होते रहेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का मानना है कि बैंकों में इन नोटों को बदलने के लिए जनता को चार महीने का समय मिलेगा जो काफी है। 2,000 रुपये के अधिकांश नोट 30 सितंबर की निर्धारित समय सीमा के भीतर ही बैंकों में वापस आ जाने की उम्मीद है।

फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर नोटबंदी से जुड़े मीम ट्रेंड कर रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दिकी, राजपाल यादव जैसे कलाकारों की फिल्मों के सीन का इस्तेमाल कर यूजर्स क्रिएटिव तरीकों से आरबीआई के फैसले पर कमेंट कर रहे हैं।

एक नजर इन मीम्स पर–

 

 

 

Related Articles