Logo
  • December 6, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

Fake TT arrested, वाराणसी आ रही कोटा पटना एक्सप्रेस में फर्जी टीटी गिरफ्तार, देखें क्या बोला आरोपी

Fake TT arrested, वाराणसी आ रही कोटा पटना एक्सप्रेस में फर्जी टीटी गिरफ्तार, देखें क्या बोला आरोपी

Fake TT arrested, कोटा से आ रही वाराणसी होते हुए पटना जाने वाली कोटा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों ने एक फर्जी टीटी को पकड़ा है। आरोपी को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।

फर्जी टीटी निहालगढ़ में जनरल बोगी में यात्रियों पर अवैध वसूली कर रहा था, जिसके बाद यात्रियों ने शक के आधार पर परिचय पत्र मांगा। परिचय पत्र मांगे जाने पर फर्जी टीटी ने आनाकानी करना शुरू कर दिया।

 

जिसके बाद यात्रियों ने उसे जबरन आई कार्ड दिखाने को कहा जिसमें आई कार्ड के देखने पर फर्जी आईआरसीटीसी के रीबन में आधार कार्ड लगाएं अवैध वसूली कर रहा था।
इसके बाद यात्रियों ने अवैध वसूली करने वाले फर्जी टिकट कलेक्टर को पकड़ लिया और जीआरपी कैंट को फर्जी टीटी को सौंप दिया।

गिरफ्तार हुआ फर्जी टीटी खुद को मोहम्मद यूसुफ निवासी सुल्तानपुर बता रहा है यूसुफ ने बताया कि हमारे एक दोस्त के कहने पर हमने आज ट्रेन टिकट चेक करने का कार्य किया।

वहीं यात्रियों ने बताया कि अवैध रूप से वसूली करने वाले फर्जी टीटी को हम लोगों ने पकड़ कर चेक किया तो उसके पास से फर्जी आई कार्ड अन्य नामों से बने हुए कई अन्य नामों से पहचान पत्र के साथ ही फर्जी चेक व नशीले पदार्थ भी मिले जो कि हम लोगों ने जीआरपी वाराणसी के कर दिया है।

administrator

Related Articles