Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

Intel ने भारत में 22 नए डेस्कटॉप प्रोसेसर लॉन्च किए

Intel  ने भारत में 22 नए डेस्कटॉप प्रोसेसर लॉन्च किए

Intel ने भारत में अपने 13th generation processor को लॉन्च कर दिए है. कंपनी की 13th जेनरेशन चिपसेट लाइनअप में कुल 22 प्रोसेसर हैं, जिनमें नया Core i9-13900K चिपसेट भी शामिल है. फिलहाल कंपनी ने 113th जेन इंटेल कोर CPU की कीमत का ऐलान नहीं किया है. गौरतलब है कि इंटेल ने भारत में AMD की Rykzen Series लॉन्च होने के बाद यह घोषणा की है.

जानकारी के अनुसार नए प्रोसेसर 21 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे. इंटेल के नए प्रोसेर्स डेस्कटॉप सीपीयू कंपनी Raptor Lake फैमिली के हिस्सा हैं. लाइनअप का टॉप प्रोडक्ट Intel Core i9-13900K चिपसेट है. इसे दुनिया का ससबसे तेज प्रोसेसर बताया जा रहा है. इसमें 24 कोर मौजूद हैं, जिनमें 8 परफॉर्मेंस कोर हैं और 16 इफिशन्सी कोर हैं.

Intel Core i9-13900K प्रोसेसर में 32 थ्रेड हैं, जो 5.8GHz तक की पीक क्लॉक स्पीड देते हैं. कंपनी का कहना है कि उसके नए प्रोसेसर्स ज्यादा कैपिबल हैं. इनकी सिंगल-थ्रेडेड परफॉर्मेंस पिछले मॉडल के मुकाबले 15 फीसदी बेहतर होगी, जबकि मल्टी-थ्रेडेड परफोर्मेंस 41% बेहतर होगी, जो कि मल्टीटास्किंग के लिए महत्वपूर्ण है.

इस दिवाली घर लेकर आएं दमदार फीचर्स से लैस ये प्रीमियम स्मार्ट टीवी

कंपनी के नए प्रोसेसर के साथ मदरबोर्ड की एक नई सीरीज इंटेल 700 भी पेश की है. कंपनी का कहना है कि उसके नए प्रोसेसर इन मदरबोर्ड पर सबसे अच्छा काम करेंगे. नई चिप DDR5 RAM स्टैंडर्ड का अधिकतम लाभ उठाने के लिए बनाई गई है. हालांकि यह DDR4 मेमोरी के साथ भी काम करेगी.

intel 13th Gen Raptor Lake डेस्कटॉप प्रोसेसर में F-सीरीज चिपसेट भी शामिल हैं, जो इंटेगरेटेड GPU के साथ पेयर नहीं किए गए हैं. इसके अलावा नए CPUs में फुल PCIe 5.0 सपोर्ट मिलता है और ये मौजूदा Intel 600 या नए Intel 700 सीरीज चिपसेट मदरबोर्ड के साथ कम्पैटिबल हैं. कंपनी का कहना है कि 22 नए चिपसेट में से 6 अन्लॉक हैं, जो एडवांस यूजर्स को इन्हें ओवरक्लॉक करके ज्यादा परफॉर्मेंस हासिल करने का ऑप्शन भी देंगे.

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles