Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Ganga Boat Accidents गंभीर समस्या, प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में अहम फैसला, उल्लंघन पर लाइसेंस कैंसिल होगा

Ganga Boat Accidents गंभीर समस्या, प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में अहम फैसला, उल्लंघन पर लाइसेंस कैंसिल होगा

Ganga Boat Accidents की गंभीरता भांपते हुए प्रशासन ने एहतियाती उपाय की पहली की है। गत दिनों में हुए नौका हादसे के बाद आज अपर नगर आयुक्त,और पुलिस उपायुक्त काशी जोन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्हें सुरक्षित नौका संचालन के विषय मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए अंतिम चेतावनी भी दी गई यदि मानक के अनुरूप नौका संचालन नहीं किया जाता है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

इस बैठक में डीसीपी काशी आर.एस. गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडे, एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह, जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा शहर भर के लगभग 100 से ऊपर नाभिक इस बैठक में भाग लिए। बैठक के फैसलों पर बिंदुवार जानकारी-

  • पुलिस उपायुक्त काशी जोन महोदय द्वारा गोष्ठी में उपस्थित समस्त नाविकों को यह निर्देश दिया गया। कि नगर निगम द्वारा लाइसेंस में निर्गत क्षमता के अनुसार
    नाव में लोगों को बैठायेंगे तथा अपने- अपने नाव की निर्धारित क्षमता का बोर्ड लगायेंगे।
  • पुलिस उपायुक्त काशी- जोन महोदय द्वारा नाविकों को निर्देश दिया गया कि नाव पर सुरक्षा के दृष्टि से सभी जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध रखेगें। जैकेट, टार्च, रस्सा, लाउड हेलर आदि)
  • पुलिस उपायुक्त काशी- जोन महोदय द्वारा नाविकों को निर्देश दिया गया कि कोई भी नाविक नशे की हालत में नाव का परिचालनहीं करेगा तथा नाव पर किसी भी प्रकार का नशे का सामान नहीं रखेगा।
  • सभी नाविक अपना-अपना पहचान पत्र साथ में रखेंगे।
  • गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधीनस्थ नियुक्त अधिकारी कर्मचारिगण को उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु समुचित रूप से निर्देशित किया

Related Articles