Holi Special Train, रेलवे प्रशासन ने होली में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए जनता की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) के संचालन का फैसला लिया है.
04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली (New Delhi-Darbhanga-New Delhi) आरक्षित होली विशेष ट्रेन (Holi Special Train) का संचालन दो मार्च से नौ मार्च तक प्रत्येक सोमवार और वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से और तीन से 10 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से तीन फेरों के लिए चलाई जाएगी.
04068 नई दिल्ली-दरभंगा होली विशेष ट्रेन दो से नौ मार्च तक प्रत्येक सोमवार व वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.45 बजे, गोण्डा से 06.05 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे, नरकटियागंज से 11.55 बजे, रक्सौल से 12.50 बजे और सीतामढ़ी से 14.45 बजे छूटकर दरभंगा 16.30 बजे पहुँचेगी.
वापसी यात्रा 04067 दरभंगा-नई दिल्ली होली विशेष गाड़ी तीन से 10 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी से 19.05 बजे, रक्सौल से 21.05 बजे, नरकटियागंज से 11.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.45 बजे, गोण्डा से 04.52 बजे, लखनऊ से 08.05 बजे, बरेली से 11.37 बजे और मुरादाबाद से 13.35 बजे छूटकर नई दिल्ली 16.40 बजे पहुँचेगी.
इस गाड़ी में वतानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी 10 और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे.