Kashi Vishwanath Dham में दर्शन के लिए VIP टिकट का इंतजाम है, लेकिन टिकट बंटवारे में गोरखधंधा होने की खबर है। खबर हिंदी की Exclusive रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में फर्जी टिकट पर दर्शन कराने का मामला सामने आया है।
चौक पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मंदिर प्रशासन से जुड़ा एक कर्मचारी भी है। खबरों के मुताबिक, 500 से 800 रुपये में आरती और सुलभ दर्शन के फर्जी टिकट श्रद्धालुओं को दिए गए थे।
खबरों के मुताबिक कल शाम में जब श्रद्धालुओं का एक जत्था विश्वनाथ मंदिर धाम में दर्शन करने पहुंचा उसके बाद टिकट की स्कैनिंग की गई और क्या नहीं करने के बाद यह फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ ।
मामले की जांच की गई वह टिकट कैंट के हेल्पलेस से निकलने की बात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम पांडे सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है।
वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने कहा कहा कि एक शिकायत आई थी कि काशी विश्वनाथ मंदिर मंगला आरती नवरात्रि की टिकट की बुकिंग को एडिट करके 15:00 बजे टिकट बुक किए गए थे।
इसमें डाइट चार्ट टिकट पकड़े गए हैं और इस प्रकार की जानकारी में जांच कराने पर वही काम करने वाले एक कर्मचारी और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Kashi Vishwanath Dham, बाबा का दर्शन करने के लिए भक्तों का पसंदीदा मार्ग बना है Ganga Dwar