Logo
  • November 5, 2024
  • Last Update October 29, 2024 12:43 pm
  • Noida

Kick Boxing Competition प्रथम मंडल किंक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन, वाराणसी टीम रही विजेता

Kick Boxing Competition प्रथम मंडल किंक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन, वाराणसी टीम रही विजेता

Kick Boxing Competition, वाराणसी के मढ़वा लमही स्थित एस.बी पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में प्रथम मंडल किंक बॉक्सिंग का दो दिवसीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि परिवहन अधिकारी कौशलेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राजेश सिंह यादव, ज्ञानचंद्र सिंह, अखिलेश पटेल, नायब सूबेदार, आर के यादव, विजय सिंह, हंसराज यादव आदि उपस्थित रहें।

Kick boxing

इस प्रतियोगिता में प्रथम मंडल किंक बॉक्सिंग की विजेता वाराणसी की टीम रही।

 

वहीं गाजीपुर की टीम को द्वितीय स्थान हासिल हुआ और तृतीय स्थान जौनपुर की टीम ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

kick boxing competition

इस प्रतियोगिता की देखरेख वाराणसी किक बॉक्सिंग के सचिव श्याम विकाश मौर्या व एस बी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विनय यादव, मोहम्मद अब्दुल सलाम खान और उत्तर प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी निलेश यादव ने किया।

रेफरी व टीम के कोच महेश यादव व अभिषेक मौर्या, जयप्रकाश यादव रामजनम यादव पारस मौर्या दीपक यादव,बेचन यादव, रेनू यादव, वंदना यादव प्रधानाचार्य, घनश्याम, अमित पटेल, वर्षा पटेल, चांदनी पाण्डेय, प्रियमंदा पांडेय, गुड़िया प्रजापति, रीना भारती, महजबीं बेगम, अरुण पाल, आशीष यादव के द्वारा सकुशल सम्पन्न कराया गया।

editor

Related Articles