Manish Sisodia के दफ्तर पर सीबीआई रेड के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने आक्रामक तेवर दिखाए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई सिसोदिया के खिलाफ जांच कर रही है। शनिवार को उनके दफ्तर पहुंची सीबीआई का स्वागत कर सिसोदिया ने ट्वीट किया कि इस बार भी कुछ भी बरामद नहीं होगा।
AAP MP Sanjay Singh ने कहा कि मनीष सिसोदिया शिक्षा मंत्री के रूप में दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। वह करप्शन में कभी संलिप्त नहीं रहे, इसलिए भाजपा सिसोदिया को दंडित करने का प्रयास कर रही है।
Manish Sisodia never indulged in corruption. He is doing good work of giving education to lakhs of students in Delhi and BJP is trying to punish him for that: AAP RS MP Sanjay Singh pic.twitter.com/iKmuktbqPt
— ANI (@ANI) January 14, 2023
सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, पिछले साल सिसोदिया के आवास और चार लोक सेवकों के परिसरों सहित दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित 7 राज्यों में 21 स्थानों पर कई छापे मारे गए थे।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। 2021 में कोविड-19 महामारी के बीच में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने आबकारी नीति पारित की थी। इसका मकसद दिल्ली में नकली शराब या गैर-ड्यूटी भुगतान वाली शराब की बिक्री पर रोक लगाना था।