Logo
  • October 3, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

चूहों ने मरीज को काटा, NHRC ने अस्पताल को दिया नोटिस

चूहों ने मरीज को काटा, NHRC ने अस्पताल को दिया नोटिस

NHRC, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जोधपुर के एक सरकारी अस्पताल में चूहों द्वारा मरीज़ों के पैरों पर काटने की कथित घटना को लेकर मंगलवार को राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया।

एनएचआरसी ने कहा कि बताया जा रहा है कि चूहों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि यहां के मनोरोग विभाग के वार्ड सी में चूहों ने चार मरीजों को काट लिया है।

इसमें कहा गया है कि एनएचआरसी ने मीडिया में आई एक खबर का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि जोधपुर में सरकारी मथुरा दास माथुर अस्पताल (एमडीएमएच) में चूहों द्वारा मरीजों के पैरों पर काटने की घटनाएं हुई हैं।

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार लोगों की मौत

आयोग ने कहा कि अगर खबर सच है, तो यह रोगियों के स्वास्थ्य और चिकित्सा देखभाल के अधिकार के उल्लंघन का संकेत देती है, जो उसके लिए चिंता का विषय है।

बयान में कहा गया है कि एनएचआरसी ने राजस्थान के मुख्य सचिव को नोटिस जारी चार हफ्तों में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें एमडीएमएच, जोधपुर में मरीजों की शिकायतों को दूर करने के लिए उठाए जा रहे या उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी भी शामिल हो। आयोग ने अस्पताल के अधीक्षक को भी नोटिस जारी किया है।

editor

Related Articles