Logo
  • November 21, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

चीन में तेजी से बढ़ रही है PM Modi की लोकप्रियता, इस ‘महान’ नाम से पुकारते हैं लोग

चीन में तेजी से बढ़ रही है PM Modi की लोकप्रियता, इस ‘महान’ नाम से पुकारते हैं लोग

अमेरिका की पत्रिका डिप्लोमैट में प्रकाशित एक लेख की मानें तो चीन में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है और उन्हें सम्मान से ‘मोदी लाओक्सियन’ कहा जाता है. इस शब्द का मतलब है ‘मोदी अमर’. चीनी जनता के बीच पीएम मोदी की लोकप्रियता उस वक्त बढ़ रही है जब दोनों देशों के बीच सीमा विवाद बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद किसी अंतरराष्ट्रीय नेता (International leaders) के लिए यह एक दुर्लभ सम्मानजनक संदर्भ है.

रणनीतिक मामलों को कवर करने वाली अमेरिकी पत्रिका ‘डिप्लोमैट’ (Diplomat) के लेख ‘चीन में भारत को कैसे देखा जाता है?’ में पत्रकार म्यू चुनशान (Mu Chunshan) ने यह भी लिखा कि ज्यादातर चीनी मानते हैं कि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के प्रमुख देशों के बीच संतुलन बना कर रख सकता है. चुनशान बताते है कि चीनी सोशल मीडिया विशेष रूप से सिना वेइबो (Sina Weibo) का विश्लेषण करने के लिए मशहूर हैं.

Ajay Kumar Lallu का आश्वासन, कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी, पार्टी दलितों-पिछड़ों के साथ, VIDEO

सिना वेइबो चीन में ट्विटर जैसा सोशल मीडिया मंच है और इसके 58.2 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं. डिप्लोमैट के लेख के अनुसार चीनी इंटरनेट पर प्रधानमंत्री मोदी का एक असामान्य उपनाम है: मोदी लाओक्सियन (Modi Laoxian). लाओक्सियन का संदर्भ कुछ विशेष क्षमताओं वाले एक बुजुर्ग अमर व्यक्ति से है.

 

चीन में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोग सोचते हैं कि बाकी नेताओं की तुलना में मोदी कुछ अलग हैं. म्यू चुनशान ने लिखा है कि चीनी लोग मोदी की पोशाक और शारीरिक हावभाव दोनों की ओर इशारा करते हैं और उनकी कुछ नीतियों को भारत की पिछली नीतियों से अलग मानते हैं. कुछ चीनी नागरिकों का मानना है कि रूस और अमेरिका (Russia and America) सहित दूसरे देशों के साथ भारत मैत्रीपूर्ण संबंध रख सकता है.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles