Logo
  • December 3, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

आमिर खान की 3 Idiots के फैन हैं उप राष्ट्रपति, ‘मन की बात @100’ में बोले-ऐसी बात

आमिर खान की 3 Idiots के फैन हैं उप राष्ट्रपति, ‘मन की बात @100’ में बोले-ऐसी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं। इसका 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होगा। बुधवार को ‘मन की बात @100’ सम्मेलन हुआ, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सम्मानित अतिथि के रूप में पहुंचे। इस सम्मेलन में एक्टर्स, खिलाड़ी और पत्रकार शामिल हुए। इस सम्मेलन में जगदीप धनखड़ ने आमिर खान स्टारर ‘थ्री इडियट्स’ की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा,”जब भी मैं आमिर खान को देखता हूं, तो सोचना हूं कि पता नहीं क्यों तीन अच्छे ह्यूमन रिसोर्स को उन्होंने थ्री इडियट्स क्यो कहा? लेकिन इनकी एक बात की मैं बहुत सराहना करता हूं कि फिल्म में उन्होंने कहा था कि मै अपने सबसे कमजोर छात्र का हाथ नहीं छोड़ता। मैं इस डायलॉग का इस्तेमाल बहुत करता हूं।”

आमिर खान ने की ‘मन की बात’ की तारीफ
आपको बता दें कि आमिर खान ने प्रधानमंत्री के इस प्रोग्राम की खूब तारीफ की। जो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उन्होंने कहा था ‘मन की बात’ का भारत के लोगों के मन पर गहरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा,”यह संचार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जो देश का नेता लोगों के साथ करता है, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करता है, आगे के विचार रखता है, सुझाव देता है, नेतृत्व करता है …”

“इस तरह आप संचार द्वारा नेतृत्व करते हैं। आप अपने लोगों को बताते हैं कि आप क्या देख रहे हैं, आप भविष्य को कैसे देख रहे हैं, आप उसमें कैसे अपना समर्थन चाहते हैं। (यह एक) महत्वपूर्ण संचार है जो ‘मन की बात’ में होता है।”

एआर रहमान ने पत्नी को मंच पर हिंदी में बोलने से रोका, कहा- तमिल बोलो

इस प्रोग्राम के अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की थी। जब उनसे मीडिया ने सवाल किया,क्या मोदी रेडियो कार्यक्रम में सिर्फ अपने मन की बात करते हैं? इसपर एक्टर ने कहा,”मुझे लगता है कि यह उनका विशेषाधिकार है क्योंकि वह ऐसा कर रहे हैं… देश भर के लोगों के साथ जुड़कर वह जानना चाहते हैं लोगों को क्या कहना है। मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है।”

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles