Logo
  • October 9, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

Punjab, 36 हजार कर्मचारी होंगे परमानेंट, 58 साल होगी सर्विस

Punjab, 36 हजार कर्मचारी होंगे परमानेंट, 58 साल होगी सर्विस

Punjab की आम आदमी पार्टी ने राज्य के कर्मचारियों को बोनस देते हुए रेगुलराइजेशन पोस्ट पॉलिसी लागू कर दी है। अब इसके तहत स्पेशल कैडर बनाकर 36000 कर्मियों को परमानेंट किया गया है।

आपको बता दें कि इसके तहत 58 साल तक की उम्र तक होने तक कर्मचारियों को निकाला नहीं जा सके। इसका मतलब है कि अब उनके रिटायर होने के बाद ही यह पद समाप्त होगा।

इस संबंध में पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने अपने सभी महकमों के प्रमुख को यह पॉलिसी भेज दी है। सीएम ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी और कहा कि एक खुशखबरी साझा कर रहा हूं। अध्यापकों को पक्का करने का फैसला अध्यापक दिवस वाले दिन लिया गया था। वह पूरा हो चुका है।

Chhath Diwali Indian Railways के लिए चैलेंज, मुकाबले के लिए 179 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

सीएम मान ने कहा कि लगभग 9000 कांट्रेक्चुअल अध्यापकों को पक्का करने वाले नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। अब बाकियों के लिए काम करेंगे वादे के मुताबिक ₹26000 करेंगे जो कहते हैं।

इस पॉलिसी के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट 10 साल से ज्यादा समय से काम करने वाले कर्मचारियों का स्पेशल बनाया गया है। 58 साल तक उन्हें जॉब से निकाला नहीं जाएगा।

editor

Related Articles